Diwali Celebration

दीपावली की पूर्व संध्या पर पाठशाला के छात्रो एवं छात्राओ ने दीपों और मोबात्तियों की लड़ीयों के साथ-साथ ही सुंदर रंगोली से संस्था को सजाया । उत्सव का आरंभ संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता ने लक्ष्मी-गणेश वंदना, शिक्षिको एवं छात्रों के साथ किया । संस्था की शिक्षिका प्रीति सिंह ने छात्र और छात्राओ को रंगोली बनाने का मार्गदर्शन के साथ ही सुंदर रंगोली बनायी, जिसमे छात्रा मंजरी की रंगोली उत्तम रही । शिक्षक भारत कुमार, शिशिर कुमार और सतीश ने छात्रो संदीप यादव, शकीब अंसारी, देवेंद्र प्रताप के साथ दीपों और मोबात्तियों से पाठशाला को जगमग कर दिया, साथ ही सहयोगी महेश कुमार पाल और ओमप्रकाश ने भी कार्य मे सहयोग प्रदान किया ।

"संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता ने सभी छात्रो एवं छात्राओ को दीपावली की शुभकामनाए दी, साथ ही सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया । इस कोविड-19 की परिस्थिति मे सीमित छात्र-छात्रों और शिक्षिको के साथ दीपावली का उत्सव मनाया गया । अंत मे पाठशाला संस्था के छात्रों और शिक्षिको ने आकाशदीप प्रज्वलित कर उत्सव का समापन किया । श्रीमती इन्दु गुप्ता ने बताया संस्था के द्वारा दिसम्बर माह मे कम्प्युटर साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा जिसमे डीएलडबल्यू, सुंदरपुर , एवं बी.एच.यू. से आने वाले छात्रो को विशेष 1 माह का कम्प्युटर कोर्स न्यूनतम शुल्क मे कराया जाएगा । इच्छुक छात्र-छात्रा संस्था मे संपर्क कर सकते हैं । साथ ही निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की ओ लेवेल या डीसीए या किसी भी प्रोग्रामिंग कोर्स मे समूह मे एड्मिशन लेने पर विशेष छात्रवृति का भी प्रावधान रखा गया है, पॉलिटैक्निक के इलेक्ट्रॉनिक्स छात्रों के लिए arduino तथा टेक्सटाइल छात्रों के लिए ग्राफिक्स और टेक्सटाइल का नया कोर्स प्रारंभ किया गया है । "

Details

  • Start date 2020-11-12
  • End date 2020-11-12
  • Contribution : No Any

Venue

  • Place Paathshala Institute
  • Street DLW-BHU Road
  • City Varanasi

Organiser

  • Co-ordinator : Indu Mam
  • Volunteer : Manjari, Devendra
  • Decorator : Sandeep, Sakib

Photos of Diwali Celebration on 2020-11-12