Holi Celebration

पाठशाला के छात्र एवम् छात्राओ ने 26 मार्च 2021 को परिसर में रंगो के साथ गुझिया, ठन्डई का आनन्द लेते हुए होली का त्यौहार मनाया । संस्था के निदेशक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र एवम् छात्राओ , समस्त फैकल्टी को होली की शुभकामनाएँ दी , तथा सभी को कारोना से सावधानी पुर्वक बचाव की सलाह भी दी। छात्रों ने शारीरिक दुरी तथा मास्क का प्रयोग कारते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती की । संस्था के शिक्षिक प्रीती सिंह, शिशिर कुमार, सतीश कुमार, इन्दु गुप्ता, भारत कुमार, हेरम्भ मिश्रा ने भी होली के लोकगीतो को गाया तथा सभी को होली की शुभकामनाएँ दी ।

"संस्था के बीसीए के विद्यार्थी पूजा, अंजलि, शाक्षी ने समारोह का आयोजन किया वही संस्था के पुरातन छात्रों संदीप, अमन, देवेंद्र, ज्योति, मंजरी, शशांक, अनुष्का, आदित्या ने नविन छात्रों आँचल, प्रियांशु, हर्ष, नेहा, ख़ुशी, आस्था, नमिता, चारुल, गौरव, मयंक, जुनैद के साथ होली की खुशिया बांटी और समारोह को और रंगा रंग बनाया संस्था की समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता ने बताया की इस बार संस्था ओ लेवल तथा सी.सी.सी के पाठ्यक्रम में बालिकाओ को फीस में 20% तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी । संस्था अप्रैल माह में नए पाठ्यक्रमो में पायथन (Python ) , आई. ओ. टी(IOT) ट्रेनिगं , वेब डेवलपमेन्ट आरम्भ करने जा रही है संस्था के निदेशक ने बताया की अप्रैल माह में आर्य महिला कॉलेज के बी.एड के विध्यार्तीयो के लिए दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी, जहाँ पर संस्था के समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता संथा के छात्र के साथ कार्यशाला का संचालन, आर्य महिला कॉलेज में करेंगी । "

Details

  • Start date 2021-03-26
  • End date 2021-03-26
  • Contribution : No Any

Venue

  • Place Paathshala Institute
  • Street DLW-BHU Road
  • City Varanasi

Organiser

  • Co-ordinator : Indu Mam
  • Volunteer : Pooja, Anjali, Sakshi
  • Decorator : Gaurav, Mayank, Junaid

Photos of Holi Celebration on 2021-03-26