
"पाठशाला सुंदरपुर वाराणसी मे ओ लेवल, डी.सी.ए. और सी.सी.सी के छात्र एवं छात्राओं ने स्वतन्त्रा दिवस पर सुश्री मोनिका सिंह के साथ, संस्था को तिरंगो से सज़ाया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं, शिक्षकों को आजादी के 75वे वर्ष की शुभकामनाओ के साथ किया । आजादी के अमृत महोत्सव और आज़ादी के 75वे वर्ष पर, संस्था मे कम्प्यूटर और रीजनिंग विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता मे आदर्श सिंह, अमन कुमर सिंह, अमन पाल, अंजलि, अंकिता पटेल,आशीष वर्मा, भावना द्विवेदि, गौरव कुमार, हरिशिका श्रिवास्तवा, इरफान अह्मद खान, जुली राव, मोनि राय, नागेश्वर यादव , निखिल द्विवेदि , पूजा राय, प्रियांशु सिंह, रजनी सिंह, रंविजय कुमार सिंह, संजना मिश्रा, सौरभ पटेल, राज शर्मा , श्रुति वर्मा, यशिका सिंह, सोनाली जयसवाल और सोइब अंसारी नए उत्साह पुर्वक भाग लिया, प्रतियोगिता का संचालन संदीप यादव और मोनिका सिंह ने किया । "
"संस्था के शिक्षक वर्गों में श्री सतीश कुमार, मोनिका सिंह और सहायक के रूप में श्री महेश पाल ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें आगे भविष्य में अपने लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरणा दी। संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया संस्था अपने सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए प्रेजेंटेशन प्रतियोगित का आयोजन अगले माह में करेगी साथ ही इस वक्त संस्था और महिला शिक्षण संस्थान, चेतगंज में आठ दिवसीय कार्यशाला के समापन के उपलक्ष में सर्टिफिकेट वितरण करने वाली है। "