"पाठशाला मे नव वर्ष की धूम पाठशाला की सुंदरपुर शाखा मे छात्र एवं छात्राओ ने नव वर्ष का स्वागत बहुत ही शानदार तरीके से किया । संस्था मे नव वर्ष के उपलक्षय मे छात्रो के मध्य कई प्रतियोगिताए हुई , जिसमे सभी छात्र एवं छात्राओ के साथ ही अध्यापको ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। 5 छात्रो के समूह की 6 टीम के मध्य विभिन प्रकार के पज्जल: 1) ब्लाइंड फोल्ड 2) गेस द सॉन्ग 3) मेमोरी गेम को हल करने हेतु स्पर्धा रही। जिसमे प्रथम टीम (कृष्णा, प्रतिक्षा, नंदिता, सपना, यशवि), द्वितीय टीम(प्रिया, सौरभ, श्रुति, अमन, अमित), तृतीय टीम (आदर्श, अमन, मानसी, रजनी, शुभम,) चौथी टीम (रीना, सोनी, सक्षम, जुली, आदर्श, शुभम), पाँचवीं टीम (निधी, प्रवीन, कल्पना,साक्षी, संध्या) और छठवीं टीम (अंशिका, अनुष्का, प्रीती, श्वेता, सृष्टी) उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था कि अध्यापिका मोनिक सिंह के साथ अमन, साक्षी, मानसी, इरफान और सोइब ने संस्था को नये रंग में ढाल दिया, सभी ने बहुत ही सुंदर संस्था को सजाया। संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रो को समूह मे योजना बध्य तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यो का सही समायोजन करने की सलाह दी । "
"संस्था के अध्यापको प्रीती सिंह, इन्दु गुप्ता, सतीश कुमार, शिशिर कुमार, मोनिक सिंह एवं महेश पाल ने नव वर्ष कि बधाई दी साथ ही अपने जीवन और समाज़ के लिये बेह्तर करने की सीख दी। जैसा की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी ने कहा है की “शिक्षा एक मुक्तिदायी शक्ति है, और हमारे युग में यह एक लोकतांत्रिक शक्ति भी है, जो जाति और वर्ग की बाधाओं को तोड़ती है, जन्म और अन्य परिस्थितियों से उत्पन्न असमानताओं को दूर करती है।” संस्था के पुरातन छात्र संदीप यादव, गौरव पटेल, देवेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह और पूजा बटवाल ने भी अपने अनुभव क़ो साझा किया साथ ही नये छात्रो को नव वर्ष की बधाई दी और उन्हे जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा दी। laLFkk ds funs'kd Jh /khjsUnz izrki flag us Nk=ksa dks muds mR—""B izn'kZu ds fy, 'kqHkdkeuk,W iznku dh rFkk mUgsa thou ds vU; y{;ksa esa Hkh blh izdkj lQyrk izkIr djus ds fy, dfBu ifjJe djus dh lykg nh और साथ ही बताया की संस्था इस प्रकार की प्रतियोगिता, छात्रो के सर्वगीन विकास के लिए आयोजित करता रहता है । इस तरह के कार्यकर्मों से सभी छात्रो के मध्य समूह मे काम करने के क्षमता का विकास होता है। पाठशाला का उद्येश्य केवल तकनीकी शिक्षा का प्रसार करना ही नहीं, अपितु समाजिकता को बढ़ावा देना भी है। "