Republic Day

पाठशाला सुंदरपुर वाराणसी मे ओ लेवल, डी.सी.ए., सी.सी.सी, बी.सी.ए., टैंली, पी.एच.पी. के छात्र एवं छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर शिक्षिका मोनिका सिंह और पूर्व छात्र संदीप यादव के साथ, अमन विश्वकर्मा, इरफान अह्मद खान, सोएब अंसारी ने संस्था को तिरंगो से सज़ाया । हर एक दिल मे हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिये मान-सम्मान है, भारत माँ के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सभी को अभिमान है, इन्ही शब्दो के साथ वर्षा चौरसिया ने मंचासीन पाठशाला के निदेशक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, समन्यवक इंदु गुप्ता, शिक्षक शिशिर कुमार , सतीश कुमार, मोनिका सिंह और सहायक के रूप में श्री महेश पाल के साथ-साथ छात्रों का अभिनंदन और स्वागत किया । कार्यक्रम मे गौरव पांडेय ने एक सुंदर कविता क़े माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व का व्याखान किया, तदुपरांत अंकित शुक्ला ने देशभक्ति संगीत की प्रस्तुति दी, छात्रा शलिनी राय ने सभी की समक्ष एक बहुत ही सुंदर भावनात्मक शब्दों के साथ कविता प्रस्तूत की, अदित्या पटेल ने गणतंत्र दिवस पर सरल व दमदार भाषण दिया, आखिरी प्रस्तुति मे अंशिका सिंह एक मधुर देशभक्ति संगीत सुना कर पुरे कार्यक्रम को देशभक्ति मय बना दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह और समन्यवक इंदु गुप्ता ने सभी छात्र एवं छात्राओं, शिक्षकों को गणतंत्र दिवस के 75वे वर्ष की शुभकामनाओ के साथ किया । आजादी के अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस के 75वे वर्ष पर, सभी छात्र एवं छात्राओं आदर्श सिंह, आरती पांडेय, साक्षी चौरसिया, अंजली यादव, अंशिका राय, अनुराधा पटेल, जान्ह्वी पांडेय, ज्योति यादव, सागर सिंह, संस्कार तिवारी, अकांक्षा मौर्या, कुशाग्र शुक्ला, निकिता यादव, सार्थक सिंह, सृष्टि सिंह ने उत्साह पुर्वक भाग लिया । समन्यवक इंदु गुप्ता ने कार्यक्रम मे छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गीत-संगीत, कविता और भाषण की खूब प्रशंशा की और प्रस्तुति में भावनात्मक और कलात्मक भाव को सराहा । संस्था के शिक्षक वर्गों में श्री सतीश कुमार, मोनिका सिंह और सहायक के रूप में श्री महेश पाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें आगे भविष्य में अपने लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरणा दी। संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गत वर्ष संस्था मे हुए सभी प्रतियोगिताओं क़े विजेताओ का पुरस्कार वितरण का आयोजन अगले माह में करेगी। साथ ही निदेशक ने बताया की पाठशाला संस्था की सहयोगी कम्पनी "समग्र आई टी सल्यूशन" के साथ आगामी महिने में पालिटेक्नीक और स्नातक के छात्रो के लिये अरुडिनो, पाइथन, वेब डेव्लपमेंट (पी.एच.पी.), जावा, सी लैंग्वेज में प्रोजेक्ट के साथ न्यूनतम फीस में समर ट्रेनिंग शुरु करने वाली है इच्छुक छात्र पाठशाला मे सम्पर्क कर सकते हैं । संस्था छात्राओ के सर्वांगिन विकास मे अपना योगदान देने हेतु इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन करता रहता है

Details

  • Start date 2024-01-26
  • End date 2024-01-26
  • Contribution : No Any

Venue

  • Place Paathshala Institute
  • Street B.L.W - B.H.U Road
  • City Varanasi

Organiser

  • Co-ordinator : Indu Gupta, Monika Singh
  • Volunteer : Sandeep Yadav
  • Decorator : Aman Kumar Singh, Irfan Mohammad Khan, Shoaib Ansari

Photos of Republic Day on 2024-01-26