Workshop

"महिलाओ को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे ससक्त बनाने हेतु पाठशाला, सुंदरपुर ने आर्यमहिला उच्च शिक्षण संस्थान भावी शिक्षिकाओ को तकनीकी ज्ञान देने हेतु 8 दिवसीय कार्यशाला “आई.सी.टी इन टीचिंग-लर्निंग” का आयोजन किया । यह कार्यशाला आर्यमहिला उच्च शिक्षण संस्थान के बी. एड. फैकल्टी. इंचार्ज डॉ कौशलेन्द्र जी के दिशा निर्देश मे आयोजित की गयी इस 8 दिवसीय कार्यशाला मे छात्राओ को एम.एस. ऑफिस , कम्प्युटर नेटवर्क एवं कम्प्युटर फंडामैंटल और ऑनलाइन टीचिंग से संबंधित गूगल फोर्म, गूगल स्लाइड, गूगल शीट, गूगल डॊक्स, गूगल मीट, ज़ूम की तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया । इस कार्यशाला मे बी.एड. की छात्राओ को सिखाने मे पाठशाला टीम जिसमे निदेशक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, समन्य्वक इंदु गुप्ता, शिक्षिका मोनिका सिंह और प्रशिशक अंजली यादव, मानसी गुप्ता, साक्षी चौरसिया, प्रियांशु सिंह ने अपना पूर्ण सह्योग दिया । लहरो का थमना नहि समदर की बेबसी, बाहर खमोशी ही सही, अंदर तुफान कई बाकी है इन्ही शब्दो से शुभ्रा तिवारी ने मंचासीन आर्य महिला कॉलेज के मैनेजर डॉ शशिकांत दीक्षित , आर्य महिला कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रचना दुबे , आर्य महिला कॉलेज के बी.एड. ईंचार्ज डॉ. कौशलेन्द्र सर और पाठशाला के निदेशक धीरेन्द्र प्रताप सिंह का अभिनंदन और स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु माँ शारदे के माल्यार्पन के लिये आमंत्रित किया, सभी छात्राओ ने पुष्प और माल्यार्पन के दौरान सरस्वती वंदना किये, प्रिंसिपल मैडम ने कार्यशाला के आयोजन के लिये डॉ कौशलेन्द्र सर कि सराहना की साथ ही कार्यशाला को अच्छी तरह से करवाने के लिये पाठशाला के निदेशक धीरेन्द्र प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया । साथ ही साथ छात्राओ को बताया की “ हमको क्या मिला और क्या दे सकते हैं आने वाली पीढ़ी को, हमेशा दिमाग मे रखिये सबसे अच्छा देने के लिये। भविष्य, शिक्षक के हाथ मे होता है, आप सभी राष्ट्र निर्माणकर्ता हैं ” आर्य महिला कॉलेज के मैनेजर डॉ शशिकांत दीक्षित सर अपने वाणी केए शुरुआत “ गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः” के साथ किया, आर्य महिला कॉलेज की उपलब्धियों को बताते हुए, छात्राओ को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य कामना की। डॉ. कौशलेन्द्र सर ने बतया की तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे छात्राओ को सशक्त करने हेतु इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन कराते रहेंगे, साथ ही मैनेजर सर और प्रिंसीपल मैडम को सह्योग प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया । "

"छात्राओ ने भी इस आठ दिवसिय कार्यशाला को बहुत महत्वपूर्ण बताया और इससे मिले ज्ञान और अनुभव को सभी के समक्ष साझा किया, जिसमें प्रमुख रूप से छात्रा दिब्या कुमारी ने बताया की “ कार्यशाला हमारे लिये बहुत मदद्गार रही, हमे आई.सी.टी. की पूरी जानकारी के साथ – साथ सही दिशा मिली “ इसके लिये डॉ. कौशलेन्द्र सर और पाठशाला के टीम को धन्यवाद दिया । दिव्यांग छात्रा नाज़नीन ने भी अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया की, “पाठशाला टीम क़े सदस्य ने मुझे अलग से ध्यान मे रख्ते हुए, कम्प्यूटर को शॉर्टकट तरिको से चलाना सिखया, साथ ही यह भी बताया की आगे भी दिव्यांग छात्रों को ध्यान मे रख कर कार्यशाला का आयोजन करे, इसके लिये डॉ. कौशलेन्द्र सर और पाठशाला के टीम को धन्यवाद दिया “ इसी कडी़ मे छात्रा नेहा पांडेय ने सर्वप्रथम डॉ. कौशलेन्द्र सर और पाठशाला के टीम का अभार व्यक्त किया, साथ ही बताया की “ पाठशाला टीम के सद्स्यो ने हमारे लिये बहुत मेह्नत किया और हमे समय दिया, इसके लिये पाठशाला टीम को धन्यवाद देना चाहती हूँ “ छात्रा सपना ने भी अपना अनुभव साझा किया और बताया कि “ इंटरनेट तो सभी इस्तेमाल करते हैं पर कम्प्यूटर के विभिन्न एप्लिकेशन पर कैसे काम करे, यह हमे सिखने को मिला, इन एप्लिकेशन को टीचिंग मे कैसे इस्तेमाल करे, यह हमे कार्यशाला मे सिखने को मिला, इसके लिये डॉ. कौशलेन्द्र सर और पाठशाला के टीम को धन्यवाद दिया । छात्रा बरखा ने अपने अनुभव मे बताया की “और कार्यशाला की तरह, यह कार्यशाला अलग थी, इस कार्यशाला मे सिखाने वाले सदस्य बहुत ही मददगार थे, पॉवर प्वॉइंट मे हाईपरलिंक कैसे इस्तेमाल करते है, गूगल मीट और ज़ूम का इस्तेमाल सिखने को मिला, साथ ही यह भी बताया की, यह कार्यशाला बहुत ही ज्ञानवर्धक रही “ छात्रा निकिता मिश्रा बताती हैं कार्यशाला मे उन्हे “ कम्प्यूटर के प्रकार, माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड मे मेल-मर्ज, पॉवर प्वॉइंट के विभिन्न लेआउट जरिये टीचिंग को प्रभावी तरिके से पढ़ाना, माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल से रिजल्ट बनाना, शॉर्टकट तरिको से कम्प्यूटर चलाना, गूगल फार्म का इस्तेमाल करना सीखा, इसके लिये पाठशाला के टीम को धन्यवाद दिया । छात्रा आशुप्रिया अपने अनुभव को साझा करते हुए कहती हैं की “यह कार्यशाला बहुत ही ज्ञानवर्धक रही, जिसमें हमे माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ़्ट पॉवर प्वॉइंट सीखने को मिला, इसके लिये धीरेन्द्र प्रताप सिंह सर और पाठशाला के टीम को धन्यवाद दिया। संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की गुरु एक मशाल है और शिष्य प्रकाश, शिक्षक को हमेश अप टु डेट रह्ना चाहियें, क्योंकि वो ही राष्ट्र निर्माणकर्ता होते हैं, आर्य महिला कॉलेज मे, पाठशाला ने तीसरी बार कार्यशाला का आयोजन किया ??

Details

  • Start date 2022-07-22
  • End date 2022-07-30
  • Contribution : No Any

Venue

  • Place Arya Mahila PG College
  • Street Ramakanth Nagar, Chetganj
  • City Varanasi

Organiser

  • Co-ordinator : Indu Mam
  • Trainer : Monika, Anjali
  • Trainer : Sakshi, Mansi, Priyanshu

Photos of Workshop on 2022-07-22