
"महिलाओ को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे ससक्त बनाने हेतु पाठशाला, सुंदरपुर ""डिजिटल इंडिया"" एवं ""बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ"" अभियान के साथ भावी शिक्षिकाओ को तकनीकी ज्ञान देने हेतु 8 दिवसीय कार्यशाला “आई.सी.टी इन टीचिंग-लर्निंग” कें अंतर्गत कम्प्यूटर जागरूपता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । आर्य महिला कॉलेज के मैनेजर डॉ शशिकांत दीक्षित, आर्य महिला कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर रचना दुबे, आर्य महिला कॉलेज के बी.एड. ईंचार्ज डॉ. कौशलेन्द्र के दिशा निर्देशन में पाठशाला संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आर्यमहिला उच्च शिक्षण संस्थान , चेतगंज मे बी.एड. की छात्राओ को कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी। इस 8 दिवसीय कार्यशाला मे छात्राओ को एम.एस. ऑफिस , कम्प्युटर नेटवर्क एवं कम्प्युटर फंडामैंटल और ऑनलाइन टीचिंग से संबंधित तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जायेगा । संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की संस्था बालिकाओ की शिक्षा को सर्वोपरि मानती है और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे बालिकाओ को सशक्त करने हेतु इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन करती रहती है। "
"यह कार्यशाला आर्यमहिला उच्च शिक्षण संस्थान के बी. एड. फैकल्टी मे संस्था के बी.एड. इंचार्ज डॉ. कौशलेन्द्र जी के दिशा निर्देश मे आयोजित की जा रही हैं। इस कार्यशाला मे ऑनलाइन टीचिंग के गुड़ सिखाये जायेंगे, जिसमें गूगल फोर्म, गूगल स्लाइड, गूगल शीट, गूगल डॊक्स, गूगल मीट, ज़ूम के बारे बताया गया और सिखाया जायेगा । जिससे कि किसी भी आपदा के समय शिक्षा पर कोइ असर ना आये, ना ही शिक्षा मे कोइ रुकावट आये, शिशार्थि जगत के भविष्य होते हैं और शिक्षक उसे स्वरूप देने वाला, ठीक वैसे ही गुरु एक मशाल है और शिष्य प्रकाश है शिक्षा का विस्तार रुकना नहीं चाहिये । इस कार्यशाला मे बी.एड. की छात्राओ को पाठशाला की शिक्षिका मोनिक सिंह और प्रशिशक अंजली यादव, साक्षी चौरसिया, वर्षा चौरसिआ और प्रियांशु सिंह अपना पूर्ण सह्योग दे रहें हैं । संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पाठशाला संस्था छात्राओ के सर्वांगिन विकास मे अपना योगदान देने हेतु इस तरह की कार्यशालाओ का आयोजन करता रहता है निकट भविष्य में महिला पालिटेक्नीक मे संस्था की सहयोगी कम्पनी "" समग्र आई टी सल्यूशन "" भी छात्राओ के लिए तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत ""पाइथन, वेब डेव्लपमेंट, रीएक्ट"" पर कार्यशाला का आयोजन करने वाली है "