Get training from Paathshala
in collaboration with Samagra IT Solutions

Expert Instructors

You will get training from our expert trainers : Indu Gupta, Preeti Singh, Praveen Rajput, Bharat Kumar, Heramb Mishra and D. P. Singh

Certification

You will get certification from Samagra IT Solutions. It is a software company which works in different sector PAN India.

Search for Available Training Module

2023-01-26

Saraswati Pooja

पाठशाला की सुंदरपुर शाखा में बसंत पंचमी के उपलक्ष में छात्र एवं छात्राओं ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया | जिसमें पाठशाला की शिक्षिका के साथ ओ लेवेले छात्र आदर्श, मानसी, डिसीए छात्र इरफान, शोइब, तथा अमन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था को तिरंगे मॆं सजा दिये, और संस्था की पूरी सजावट की। साथ ही माँ सरस्वती पूजन पर ओ लेवेले छात्रा रीन यादव, डिसीए छात्रा जुली राव, सोनी चौहन और सीसीसी छात्रा सन्ध्या राव ने मिल कर फूलो से सुंदर रंगोली बनायी। साथ ही डिसीए छात्र अंकित, आदर्श, कल्पना, साक्षी ओ लेवेल छात्र प्रवीन, आकश, निधी, अवनीश, रोहित और सीसीसी छात्रा प्रीति सिंह ने सभी कार्यो मे हिस्सा लिया और अपने सहपाठियों का भरपूर सह्योग किये। तदुपरांत संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पूजा प्रारंभ की साथ ही सभी छात्र एवं छात्राओं ने मां सरस्वती की मूर्ति की पूजा अर्चना की तथा सरस्वती वंदना के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती से बुद्धि एवं विद्या प्रदान करने के लिए आग्रह किया ।

2023-11-09

Diwali Celebration

दीपावली की पूर्व संध्या पर पाठशाला के छात्रो एवं छात्राओ ने दीपों और मोबात्तियों की लड़ीयों के साथ-साथ ही सुंदर रंगोली से संस्था को सजाया । उत्सव का आरंभ संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं समन्वयक श्रीमती इन्दु गुप्ता ने लक्ष्मी-गणेश वंदना, शिक्षिको एवं छात्रों के साथ किया । वंदना के पश्चात प्रियंका सिंह और मोनिका सिंह ने छात्रों के लिये रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें क्रमश: दो ग्रुप बनया गया पहला ग्रुप : जाह्नवी पांडेय, अनुराधा पटेल, अ‍ॅन्शिका सिंह, निकीता यादव और दुसरा ग्रुप : ज्योति यादव, अकांशा मौर्या, सागर सिंह, श्रिश्ती सिंह, नीतू ने बहुत ही अच्छी रंगोली बनायी, जिसमे प्रथम स्थान पहले ग्रुप ने जीता । मनोरंजन स्पर्धा को आगे बढ़ाते हुए, प्रियंका सिंह और मोनिका सिंह ने छात्रों के लिये गेस द रिड्डल और अंताक्षरी का आयोजन किया इनमे भी दो ग्रुप बनाया गया , ग्रुप 1: सागर सिंह, नीतू, श्रिश्ती सिंह, मानसी गुप्ता, आकांक्षा मौर्या, निकीता यादव, इरफान अहमद, मोहम्मद सोएब, अनुराधा पटेल, ज्योति यादव, अंशिका सिंह, निरज कुमार, अमन विश्वकर्मा, प्रियांशु सिंह, मंजरी और गुप 2: निधी सिंह, रीना यादव, कुशाग्र शुक्ला, श्रेयांश श्रिवास्तव, गौरव पांडेय, नीलू सिंह, संस्कार तिवारी, स्नेहाकुमारी, आशना चौबे, सोनी कुमारी, यशवी जैशवाल, वर्षा चौरसिया, अनंदिनि सेठ, दीपक कुमार, साक्षी चौरसिया, अंजलि यादव, गेस द रिड्डल मे छात्रों से दिवाली से सम्भंधीत सवालो के साथ सामान्य जानकारी को भी पूछा गया, गेस द रिड्डल मे पहला ग्रुप विजेता रहा, साथ ही अंताक्षरी में दोनो ही ग्रुप एक दुसरे को कडी़ टक्कर के साथ बराबर पर रहे, अंताक्षरी मे शिक्षक इंदु गुप्ता, प्रिया सिंह, शिशिर कुमार, सतीश और धिरेंद्र प्रतप सिंह भी सम्मलित होकर आंनद लिये । संस्था के पुरातन छात्रों ग़ौरव पटेल, देवेन्द्र सिंह, संदीप यादव, प्रियंका सिंह, मंजरी चौबे ने अपने पाठशाला परिवार को याद किया और दीपोत्सव कार्यक्रम मे भाग लेते हुए दीपों और मोबात्तियों से पाठशाला को जगमग कर दिया

2023-03-06

Holi Celebration

"पाठशाला के छात्र एवम् छात्राओ ने संस्था के परिसर में रंगो के साथ गुझिया, ठन्डई, चिप्स और पापड़ का आनन्द लेते हुए होली का त्यौहार मनाया । संस्था के निदेशक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र एवम् छात्राओ , समस्त फैकल्टी को होली की शुभकामनाएँ दी , तथा सभी को सावधानी पुर्वक होली खेलने की सलाह भी दी। संस्था के शिक्षिक प्रीती सिंह, प्रिया, शिशिर कुमार, सतीश कुमार और महेश पाल ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी । संस्था मे उपस्थित छात्र गौरव कुमार, नंदिता मडल, वर्षा चौरसिआ,कल्पना मौर्या, आशना चौबे, सोनी चौहान , अ‍ॅन्कित शुक्ला, अमन विश्वकर्मा, संध्या राव, जुली राव, अमित कुमार, श्रुति वर्मा, सौरभ पटेल, भावना सिंह, आस्था सिंह, अजय प्रकाश, प्रियांशु सिंह, साक्षी चौरसिया, अन्जलि यादव, प्रवीन कुमार, मोहम्मद सोएब , इरफान अह्मद और यशवि ने अपने परिचय देने के साथ, अपने कोर्से की उपयोगिता बताते हुए, शिक्षकों की सराहना की और सभी को होली पर शुभकामनाएँ दी । "

2023-01-07

New Year Celebration

"पाठशाला मे नव वर्ष की धूम पाठशाला की सुंदरपुर शाखा मे छात्र एवं छात्राओ ने नव वर्ष का स्वागत बहुत ही शानदार तरीके से किया । संस्था मे नव वर्ष के उपलक्षय मे छात्रो के मध्य कई प्रतियोगिताए हुई , जिसमे सभी छात्र एवं छात्राओ के साथ ही अध्यापको ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। 5 छात्रो के समूह की 6 टीम के मध्य विभिन प्रकार के पज्जल: 1) ब्लाइंड फोल्ड 2) गेस द सॉन्ग 3) मेमोरी गेम को हल करने हेतु स्पर्धा रही। जिसमे प्रथम टीम (कृष्णा, प्रतिक्षा, नंदिता, सपना, यशवि), द्वितीय टीम(प्रिया, सौरभ, श्रुति, अमन, अमित), तृतीय टीम (आदर्श, अमन, मानसी, रजनी, शुभम,) चौथी टीम (रीना, सोनी, सक्षम, जुली, आदर्श, शुभम), पाँचवीं टीम (निधी, प्रवीन, कल्पना,साक्षी, संध्या) और छठवीं टीम (अंशिका, अनुष्का, प्रीती, श्वेता, सृष्टी) उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था कि अध्यापिका मोनिक सिंह के साथ अमन, साक्षी, मानसी, इरफान और सोइब ने संस्था को नये रंग में ढाल दिया, सभी ने बहुत ही सुंदर संस्था को सजाया। संस्था के निदेशक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रो को समूह मे योजना बध्य तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यो का सही समायोजन करने की सलाह दी । "

2023-09-05

Teacher Day Celebration

पाठशाला, सुंदरपुर संस्थान मे छात्राओं शिक्षक दिवस पर पाठशाला के शिक्षकों के सम्मान मे आयोजन किया गया । अमन विश्वकर्मा, सोएब अंसारी, इरफान खान, आदर्श सिंह और कल्पना मौर्या ने संस्था को पर्यावरण के अनुकूल रंगों मे गुब्बारे, क्राफ्ट और फूलो से बहुत ही मनमोहक अंदाज़ मे सजाया, जिसकी सजावट अविस्मरणीय रही । प्रियांशु सिंह और सोनी चौहान ने अक्षत और रोरि से शिक्षकों धीरेन्द्र प्रताप सिंह, इंदु गुप्ता, प्रीति सिंह, प्रिया सिंह, मोनिका सिंह, शिशिर कुमार, सतीश, महेश पाल को टीका लगा कर समरोह में स्वागत किया गया । तदुपरांत सभी शिक्षकों ने आदरणीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर पुष्पांजली कर उन्हे याद किया और छात्रों को गुरु और शिश्य के सम्बंध का आशय बताते हुए, एक विद्यार्थी कें जिवन में शिक्षक की क्या भूमिका होती है भलीभाँति बताया गया ।